कुल्लू: उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने उनके कार्यालय परिसर से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना घोस्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना घोस्ट थीम पर आधारित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 10 सदस्यों का समूह जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेगा.
गौरतलब है कि जिला में लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने कुछ दिन पूर्व कोविड-19 जागरूकता वाहन को रवाना किया था. डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना घोस्ट लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं और अब लोगों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना घोस्ट जिला मुख्यालय के सभी बाजारों में लोगों को जागरूक करेगा और कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताएगा. जिला प्रशासन कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है, जिसके चलते आज स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप के सदस्यों ने कोरोना घोस्ट निकाला है.