हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC कुल्लू ने कोरोना 'भूत' को दिखाई हरी झंडी, जानिए कैसे करेगा लोगों की मदद

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना घोस्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना घोस्ट थीम पर आधारित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 10 सदस्यों का समूह जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेगा.

Richa Verma flagged off corona ghost
कोरोना घोस्ट कुल्लू

By

Published : Nov 7, 2020, 6:08 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने उनके कार्यालय परिसर से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना घोस्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना घोस्ट थीम पर आधारित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 10 सदस्यों का समूह जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेगा.

गौरतलब है कि जिला में लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने कुछ दिन पूर्व कोविड-19 जागरूकता वाहन को रवाना किया था. डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना घोस्ट लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं और अब लोगों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना घोस्ट जिला मुख्यालय के सभी बाजारों में लोगों को जागरूक करेगा और कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताएगा. जिला प्रशासन कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है, जिसके चलते आज स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप के सदस्यों ने कोरोना घोस्ट निकाला है.

उपायुक्त ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप के लीडर वीरेश पठानिया व रोवर लीडर श्री बीजू ने बताया कि आज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का 70वां स्थापना दिवस है जिसके उपलक्ष्य पर हम सभी ने यह प्रण लिया है कि हम सभी जितना हो सके लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करेंगे.

इससे पूर्व भी समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की हैं. भविष्य में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने लोगों से उनके प्रयासों में योगदान करने का आग्रह किया है.

पढ़ें:BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details