हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Craft Fair in Reckong Peo: 22 जून से रिकांगपिओ में क्राफ्ट मेले का होगा आगाज, DC किन्नौर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

22 से 24 जून तक रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाएगा. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले की तैयारियों को लेकर (Craft Fair in Reckong Peo) बुधवार को जिला के अलाधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को क्राफ्ट मेले में सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण तरीके से तैयारियां करने के निर्देश दिए.

Craft Fair in Reckong Peo
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक

By

Published : May 25, 2022, 4:48 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में वर्ष 2021 को अक्टूबर नवंबर माह में राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेला मनाया गया था जिसमें प्रदेश के सभी जनजातीय क्षेत्र समुदाय के नृत्य व नाटक दल को प्रशासन ने आमंत्रित किया था और प्रशासन द्वारा (Craft Fair in Reckong Peo) इस मेले में सभी के रहने-खाने की व्यवस्था स्वयं की गई थी. लेकिन इस वर्ष यह मेला जून माह में आयोजित किया जाएगा जिसकी जानकारी डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ में दी है.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला के अलाधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को क्राफ्ट मेले में सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण तरीके से तैयारियां करने के निर्देश भी दिए हैं. डीसी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले का आयोजन विशेष तरीके से होगा.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक

जिसमें प्रदेश के सभी जनजातीय समुदाय के नृत्य दल, नाटक दल व खासकर पर्यटकों को इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जिसके लिए जिला होटल एसोसिएशन का सहयोग प्रशासन को रहेगा, ताकि पर्यटकों को क्राफ्ट मेले (Craft Fair in Reckong Peo) का आनंद लेने का मौका मिल सके. इस मेले में प्रदेश के जनजातीय समुदाय के खान-पान, पारम्परिक वस्त्र की प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसके लिए उन्हें निशुल्क दूकानें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके अलावा सभी जनजातीय समुदाय के दलों के रहने व खाने-पीने की सुविधा जिला प्रशासन करेगा.

डीसी किन्नौर ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस मेले के शुभारंम्भ के लिए निमंत्रण दिया जाएगा. वहीं, इस बार मेले में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मिस किन्नौर ब्यूटी कोंटेस्ट, जनजातीय समुदायों के नृत्य प्रतियोगिता, रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details