कुल्लू: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुल्लू में बीजेपी की ओर से 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 31 मार्च को जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते क्षेत्र रघुनाथपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.
कुल्लू में बीजेपी कार्यकर्ता बनेंगे 'चौकीदार', इस दिन होंगे कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुल्लू में बीजेपी की ओर से 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 31 मार्च को जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते क्षेत्र रघुनाथपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.
कुल्लू के पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के तहत रविवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी मंडलों व विधानसभा में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. मंडी संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम सरकाघाट में रखा गया है, जहां इस कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा किया जाएगा. वहीं, कुल्लू में भी भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
महेश्वर सिंह ने कहा कि रविवार को चुनाव सामग्री का भी वितरण किया जाएगा और भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा का झंडा लहराएंगे. महेश्वर सिंह ने कहा कि अगले माह के पहले सप्ताह में कुल्लू में जनजातीय मोर्चा व युवा सम्मेलन भी रखा गया है. जिसमे मुख्यमंत्री जयराम सहित अन्य भाजपा नेता भी शिरकत करेंगे.