हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर का वार्ड नंबर-11 अब सीवरेज लाइन से जुड़ेगा जिससे इस वार्ड के लोगों को अब बेहतर सुविधा मिलेगी. नगर परिषद के करीब हर वार्ड में शहर के लोगों को सीवरेज की सुविधा मिल रही थी, लेकिन वार्ड नंबर-11 में व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी पेश आती थी.
जल शक्ति विभाग 1 सप्ताह के भीतर इस वार्ड को नई सीवरेज लाइन के साथ जोड़ेगा. इस वार्ड के तहत पुलिस लाइन सब्जी मंडी और लाहिड़ी का क्षेत्र सीवरेज व्यवस्था से जुड़ेगा. जल शक्ति विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर सीवरेज के कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे और सीवरेज लाइन को शुरू कर किया जाएगा.