हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा क्षेत्र तो दूर अपने बूथों से भी रामलाल को लीड नहीं दिला पाए कांग्रेसी विधायक

हमीरपुर जिला में फ्रंट फुट पर आने वाले कांग्रेसी विधायक इस बार विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस प्रत्याशी को लीड दिलाना तो दूर अपने बूथों में भी पिछड़ गए. लोकसभा चुनाव में जिला हमीरपुर के कुल 528 पोलिंग बूथ में से केवल तीन बूथों पर कांग्रेस को बढ़त मिली है.

By

Published : May 25, 2019, 2:12 PM IST

Ram lal Thakur

हमीरपुर: विधानसभा चुनाव में भाजपा के गढ़ हमीरपुर जिला में फ्रंट फुट पर आने वाले कांग्रेसी विधायक इस बार विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस प्रत्याशी को लीड दिलाना तो दूर अपने बूथों में भी पिछड़ गए. लोकसभा चुनाव में जिला हमीरपुर के कुल 528 पोलिंग बूथ में से केवल तीन बूथों पर कांग्रेस को बढ़त मिली है.

तीन बूथों के अलावा शेष 525 बूथों पर भाजपा को बढ़त मिली है. बड़सर विस क्षेत्र के बूथ नंबर 48 खजियां में कांग्रेस को 11 मत, बूथ नंबर 87 समताना में 22 मत और भोरंज विस क्षेत्र के बूथ नंबर 70 बडैहर में कांग्रेस को 39 मतों की बढ़त मिली है.

प्रधानमंत्री मोदी की लहर में जिला हमीरपुर में कांग्रेस के तीन विधायकों के किले भी ढह गए. तीनों विधायक अपने बूथों पर ही अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी राम लाल ठाकुर को बढ़त नहीं दिला पाए. सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के बूथ लाहड़ू में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को 174 और कांग्रेस प्रत्याशी को 121 मत मिले.

राणा के बूथ से बीजेपी को 53 मतों की लीड मिली. वहीं, बड़सर से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल के बूथ भकरेड़ी में भाजपा को 490 और कांग्रेस को 241 मत मिले. लखनपाल के बूथ से भी भाजपा को 249 मतों की बढ़त मिली.

वहीं, नादौन से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बूथ भवड़ां से भाजपा को 241 और कांग्रेस को 233 मत मिले. यहां से भी भाजपा को 8 मतों की लीड मिली. वहीं, हमीरपुर से भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर के हीरानगर बूथ से भाजपा को 501 और कांग्रेस को 243 मत मिले.

नरेंद्र ठाकुर के बूथ से अनुराग को 258 मत की लीड मिली. जबकि, कमलेश कुमारी की पंचायत अग्घार से भाजपा को 642 मतों की लीड मिली है. पंचायत के चार बूथों में से बूथ नंबर 80 पर भाजपा को 289 और कांग्रेस को 276, बूथ नंबर 81 पर भाजपा 384 और कांग्रेस 113, बूथ नंबर 82 पर भाजपा को 353 व कांग्रेस को 197, जबकि बूथ नंबर 83 पर भाजपा को 287 और कांग्रेस को 156 मत मिले.

नादौन से पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के बूथ पनसाई से भाजपा को 453 और कांग्रेस को महज 49 मत मिले. यहां से भाजपा को विस क्षेत्र नादौन की सबसे अधिक 484 मतों की लीड मिली. वहीं, भोरंज से पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान की पंचायत भोरंज से भाजपा को 1137 और कांग्रेस को 393 मत मिले. यहां से भाजपा को 744 मतों की बढ़त मिली. कुल मिलाकर हमीरपुर जिला में कांग्रेस की करारी हार हुई है.

ये भी पढ़ेंः तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बधाई संदेश के साथ कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details