हमीरपुरःजिला पुलिस कोरोना महामारी से निपटने के लिए अहम भूमिका निभा रही है. पुलिस पब्लिक एसोसिएशन ने पुलिस थानों में ऑटो हैंड सेनिटाइजर स्टैंड के साथ सेनिटाइजर भेंट किए हैं. हमीरपुर जिला के पांचों थानों के अलावा पुलिस चौकियों को भी पुलिस पब्लिक एसोसिएशन ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सामान भेंट किया है.
पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद के अलावा एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस थाना परिसर में कोरोना बचाव के लिए सेनिटाइजर और ऑटो सेनिटाइजर स्टैंड भेंट की. पुलिस प्रशासन ने पीपीए की ओर से कोरोना महामारी के समय किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.
पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद ने कहा कि पीपीए की ओर पुलिस थानों में कोरोना से बचने के लिए ये काम किया जा रहा है. इसी के चलते सेनिटइजर स्टैंड लगाए हैं, जिससे किसी भी तरह के फ्लू से बचा डजा सके.