हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन ने हमीरपुर के थानों में बांटे ऑटो हैंड सेनिटाइजर और स्टैंड

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद के अलावा एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस थाना परिसर में कोरोना बचाव के लिए सेनिटाइजर और आटो सेनिटाइजर स्टैंड भेंट किए. वहीं, पुलिस प्रशासन ने पीपीए की ओर से कोरोना महामारी के समय किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.

PPA distributes auto hand sanitizer and stand at police stations in Hamirpur
PPA ने हमीरपुर के थानों में बांटे ऑटो हैंड सेनिटाइजर और स्टैंड

By

Published : Jun 25, 2020, 7:25 PM IST

हमीरपुरःजिला पुलिस कोरोना महामारी से निपटने के लिए अहम भूमिका निभा रही है. पुलिस पब्लिक एसोसिएशन ने पुलिस थानों में ऑटो हैंड सेनिटाइजर स्टैंड के साथ सेनिटाइजर भेंट किए हैं. हमीरपुर जिला के पांचों थानों के अलावा पुलिस चौकियों को भी पुलिस पब्लिक एसोसिएशन ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सामान भेंट किया है.

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद के अलावा एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस थाना परिसर में कोरोना बचाव के लिए सेनिटाइजर और ऑटो सेनिटाइजर स्टैंड भेंट की. पुलिस प्रशासन ने पीपीए की ओर से कोरोना महामारी के समय किए जा रहे कार्यों की सराहना की है.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस पब्लिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद ने कहा कि पीपीए की ओर पुलिस थानों में कोरोना से बचने के लिए ये काम किया जा रहा है. इसी के चलते सेनिटइजर स्टैंड लगाए हैं, जिससे किसी भी तरह के फ्लू से बचा डजा सके.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी हमीरपुर में बढ़ती ही जा रहा है. इसलिए पीपीए की ओर से सभी पुलिस थानों को आटोहैंड सेनेटाइजर स्टैंड के अलावा, सेनिटाइजर भी भेंट किए जा रहे हैं, ताकि बीमारी से बचा जा सके.

गौरतलब है कि पुलिस थानों में सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं और कोरोना महामारी से बचने के लिए सेनेटाइजेशन और मास्क बहुत जरूरी है. कोरोना काल में पुलिस पब्लिक एसोसिएशन हमीरपुर ने सराहनीय योगदान दिया जा रहा है, जिसकी पुलिस प्रशासन ने भी जमकर सराहना की है.

ये भी पढ़ें:भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details