हमीरपुर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर में प्रो. ललित अवस्थी के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभालते ही रजिस्ट्रार समेत दो डीन की उनके पद से छुट्टी कर दी गई. इसी के साथ संस्थान में आधा दर्जन असिस्टेंट रजिस्ट्रार के विभाग भी बदले गए हैं.
एनआईटी में गलत तरीके से हुई भर्तियों और अनुचित वित्तीय लाभ के आरोप में केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में निदेशक प्रो. विनोद यादव की प्रशासनिक शक्तियां छीनकर उन्हें तत्काल छुट्टी पर भेज दिया था. उनकी जगह जालंधर एनआईटी के निदेशक प्रो. अवस्थी ने बीते गुरुवार को कार्यकारी निदेशक का पद संभाला. पदभार संभालने के एक घंटे के बाद ही लंबित बी-आर्किटेक्चर दसवें सेमेस्टर और एमटेक मैटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया.
प्रो. अवस्थी ने संस्थान के सभी डीन, विभिन्न विभागों के एचओडी की बैठकें लीं. सबसे पहले रजिस्ट्रार के पद पर नई नियुक्ति की. कार्यकारी निदेशक ने प्रो. सुनील कुमार की जगह प्रो. योगेश गुप्ता को रजिस्ट्रार का पदभार सौंपा. डीन अकादमिक के पद पर प्रो. सुशील चौहान की जगह प्रो. राजीवन चंदेल और डीन फैकल्टी वेलफेयर के पद पर प्रो. सुनील की जगह प्रो. आरके शर्मा को नियुक्त किया.