हमीरपुर:भाभी उर्मिल ठाकुर द्वारा पार्टी को ज्वाइन करने से पार्टी के साथ ही मुझे भी फायदा होगा. वह अब खुलकर भाजपा का समर्थन करेंगी. कांग्रेस छोड़ भाजपा में हाल ही शामिल हुई पूर्व सीपीएस उर्मिल ठाकुर के देवर विधायक हमीरपुर नरेंद्र ठाकुर (MLA Hamirpur Narendra Thakur) ने यह बयान दिया है. हमीरपुर में बिजली बोर्ड के बिजली महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद नरेंद्र ठाकुर मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे.
इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चुनावी साल में चुनाव नजदीक है कि पार्टी में रूचि रखने वाले लोग आ रहे और कुछ छोड़ भी रहे हैं. गत दिनों ही भाभी उर्मिल ठाकुर के भाजपा में आने पर उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों का समय है और ऐसे में पार्टी में आने वाले हर कार्यकर्ता और नेता का स्वागत है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उर्मिल ठाकुर फिर से भाजपा पार्टी में खुलकर काम करेगी जिससे पार्टी को लाभ मिलेगा.
विधानसभा चुनावों के नजदीक (Urmil Thakur returns to bjp) आते ही भाजपा ने अभ्यास वर्ग पर फोकस किया है. इसी के चलते हमीरपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन हमीरपुर टाउन हाल में रविवार को किया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि भाजपा प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए अभ्यास वर्ग का आयोजन कर रही है. जिसमें आगामी दिनों के लिए रणनीति बनेगी और सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की जाएगी.