हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के हर वार्ड में अब जनमंच सजेगा. प्रदेश सरकार की तर्ज पर नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों ने यह पहल की है. मई माह से हर वार्ड में जनमंच के आयोजन की इस योजना का आगाज (janmanch will organize in Hamirpur) होगा. हर माह 11 वार्ड वाला नगर परिषद हमीरपुर के हर वार्ड में एक-एक दफा कार्यक्रम आयोजित करेगा. जनमंच के आयोजन के लिए बाकायदा एक कमेटी का गठन भी किया गया है. इस कमेटी की अध्यक्षता नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास करेंगे.
आयोजन कमेटी में संबंधित वार्ड पार्षद और वार्ड के कुछ लोगों को भी जोड़ा जाएगा. नगर परिषद हमीरपुर (Municipal Council Hamirpur) के अध्यक्ष और सभी पार्षदों ने यह निर्णय लेकर अनूठी पहल की है. नगर परिषद की इस पहल से लोगों की नगर परिषद से जुड़े कार्यों और समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो पाएगा. नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और कर्मचारी भी इस दौरान मौके पर ही मौजूद रहेंगे.
4:00 से 6:00 तक आयोजित होगा यह जनमंच, 1 सप्ताह में 3 वार्ड में आयोजन:नगर परिषद हमीरपुर में मई महीने में शुरू होने वाले जनमंच की योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. 1 सप्ताह में तीन वार्ड में यह आयोजन किया (Janmanch program in Hamirpur) जाएगा. आयोजन से 1 सप्ताह पूर्व ही संबंधित वार्ड के लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी. नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड है, ऐसे में 1 महीने में हर वार्ड में यह आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत लोगों को घर द्वार पहुंचकर सुविधा देने का प्रयास नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से किया जा रहा है. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में नहीं पहुंच पाने वाले बुजुर्ग नागरिकों को इस योजना का अधिक लाभ मिलेगा.