हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में जनमंच कार्यक्रम आयोजित, लगभग 50 समस्याओं का मौके पर निपटारा

लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर निपटारा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला में जनमंच का आयोजन किया गया (Jan Manch program organized in Hamirpur) था. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की. वहीं, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया.

Jan Manch program organized in Hamirpur
हमीरपुर में जनमंच कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Apr 3, 2022, 4:13 PM IST

हमीरपुर:आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की 25वीं कड़ी में रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला में जनमंच आयोजित किया (Jan Manch program organized in Hamirpur) गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों दाड़ला, चबूतरा, री, मनिहाल, बनाल और करोट के निवासियों की लगभग 50 समस्याओं की सुनवाई की गई.

इनमें से अधिकांश जन समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. जबकि, अन्य समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नियमों-अधिनियमों को अमलीजामा पहनाना और इन्हें आम जनता तक पहुंचाना सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी (Jan Manch program in Dadla Panchayat) होती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जनमंच में अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की है और इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता तक पहुंचने का सराहनीय प्रयास किया है.

हमीरपुर में जनमंच कार्यक्रम आयोजित

इससे प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हो रहा है. जनमंच में प्रदेश सरकार स्वयं जनता के पास पहुंचकर जन समस्याओं का निवारण करती है. जन समस्याओं के निवारण के साथ-साथ जनमंच में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय प्रदर्शनियां भी लगाई जाती हैं और इन योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाता है.

हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला में जनमंच का आयोजन

विपिन सिंह परमार ने कहा कि अच्छे समाज की परिकल्पना तभी साकार होती है जब सभी लोग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित (Vipin Singh Parmar in hamirpur) करें. इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनमंच में उठाई गई सभी समस्याओं को निर्धारित समय अवधि में निपटाएं और कृत कार्रवाई से उन्हें भी अवगत करवाएं.

44 महिलाओं को टूल किट और 32 महिलाओं दिए गैस कनेक्शन वितरित:जनमंच के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 4 कन्याओं को एफडी के दस्तावेज प्रदान किए. उन्होंने 44 महिलाओं को हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की ओर से बांस कला की टूल किट वितरित की. विपिन सिंह परमार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 32 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे.

ढाई सौ लोगों का किया मेडिकल चेकअप:जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा मेडिकल जांच शिविर भी लगाए गए. इस दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने 200 से अधिक लोगों की जांच की और उन्हें दवाइयां वितरित की. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने भी 48 लोगों का चेकअप किया और लोगों को टेस्ट भी किए.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार ने सीएम जयराम को लिखी चिट्ठी, जोगिन्द्रनगर बिजली घर को लेकर की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details