हमीरपुर:आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की 25वीं कड़ी में रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला में जनमंच आयोजित किया (Jan Manch program organized in Hamirpur) गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों दाड़ला, चबूतरा, री, मनिहाल, बनाल और करोट के निवासियों की लगभग 50 समस्याओं की सुनवाई की गई.
इनमें से अधिकांश जन समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया. जबकि, अन्य समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए.इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नियमों-अधिनियमों को अमलीजामा पहनाना और इन्हें आम जनता तक पहुंचाना सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी (Jan Manch program in Dadla Panchayat) होती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जनमंच में अधिकारियों-कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की है और इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता तक पहुंचने का सराहनीय प्रयास किया है.
इससे प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हो रहा है. जनमंच में प्रदेश सरकार स्वयं जनता के पास पहुंचकर जन समस्याओं का निवारण करती है. जन समस्याओं के निवारण के साथ-साथ जनमंच में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभागीय प्रदर्शनियां भी लगाई जाती हैं और इन योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाता है.