हमीरपुर:(Himachal Assembly Election 2022) मिशन रिपीट कर (BJP Mission Repeat) रिवाज बदलने का दावा कर रहे सीएम जयराम ठाकुर को चुनावी वेला में अब धूमल के मार्गदर्शन पर भरोसा दिखने लगा है. चुनावी दौर में सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार (Jai Ram Thakur visited Sujanpur) हमीरपुर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उनका मिजाज भी कुछ बदला-बदला नजर आया सीएम जयराम ठाकुर ने मंच से संबोधन में वरिष्ठ नेता धूमल की मंच पर मौजूदगी को आधार बनाकर (Jairam Thakur on Dhumal) सुजानपुर के लोगों से सहयोग और (Jairam Thakur sought support from peopl) समर्थन मांगा.
धूमल के मार्गदर्शन से आगे बढ़ रहे:सीएम ने कहा कि धूमल के मार्गदशन और आर्शीवाद से भाजपा सरकार मजबूत किले की तरह आगे बढ़ रही है. धूमल के आर्शीवाद से ही मिशन रिपीट के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनावों से चंद दिन पहले अब भाजपा सरकार और संगठन मिशन रिपीट के लिए धूमल के सहारे सत्ता में बने रहने का समीकरण बनाने में जुट गए है.
जयराम ने माना रिवाज बदलना चुनौती:सुजानपुर में प्रगतिशील हिमाचल (Progressive Himachal Program in Sujanpur) समारोह में संबोधन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने माना सरकार को रिपीट करना चुनौती है. साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि इस कार्य को इस बार करके दिखाना है.आप सबके सहयोग और समर्थन से इस कार्य को करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व धूमल मंच पर बैठे हैं और हम सब मिलकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे.
धूमल परिवार का जिक्र लंबे समय बाद:सीएम जयराम ठाकुर ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा. हर बार की तरह उन्होंने 5 राज्यों के चुनावों के नतीजों और भाजपा सरकार विभिन्न राज्यों में रिपीट होने का हवाला दिया. सीएम भाषण के बीच धूमल परिवार यानि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के (Jairam Thakur on Dhumal family) सहयोग का जिक्र लंबे समय बाद करते हुए दिखे. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होली उत्सव में धूमल और जयराम तो एक साथ नजर आए थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लंबे समय बाद सुजानपुर में सीएम जयराम ठाकुर के साथ दिखे.