हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षा विभाग में टीजीटी नॉन मेडिकल के 199 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
HPSSC ने घोषित किया टीजीटी नॉन मेडिकल का परिणाम, इतने लोग हुए पास
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षा विभाग में टीजीटी नॉन मेडिकल के 199 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है.
पोस्ट कोड 700 में आयोग ने शिक्षा विभाग में टीजीटी नॉन मेडिकल के 199 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2018 में आवेदन मांगे थे. आयोग के पास 7483 आवेदन आए, जिसमें से 6642 आवेदन सही पाए गए, जबकि शेष अधूरे आवेदनों को रद्द किया गया. आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें केवल 5814 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 614 उम्मीदवारों का चयन मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 25 जुलाई के बीच आयोग के कार्यालय में चयनित उम्मीदवारों के लिए 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.