हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 729 (सब-इंस्पेक्टर) के पद के लिए अंतिम लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस पोस्ट कोड के तहत शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 20 नवम्बर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए डाक के माध्यम से अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया गया है.
यह परीक्षा 20 नवंबर को सुबह 10 से 1 बजे के बीच आयोग के कार्यालय में संपन्न होगी. आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट या फिर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.