हमीरपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही पूरे प्रदेश में 25 मार्च से सरकारी और निजी वाहनों के संचालन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है. जिससे निजी बस और टैक्सी ऑपरेटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हिमाचल में यातायात पूरी तरह से ठप, हमीरपुर टैक्सी यूनियन ने सरकार से मांगी आर्थिक सहायता
लॉकडाउन के कारण पूरे प्रदेश में यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा है. सरकार ने निजी और सरकारी छोटे-बड़े वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है, जिसके चलते इस कारोबार से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के प्रधान विजय कुमार का कहना है कि पिछले 22 दिनों से उनकी टैक्सियां बंद पड़ी हैं और अब प्रदेश सरकार उनकी आर्थिक सहायता करें, उन्होंने सरकार से टैक्स और इंश्योरेंस में छूट देने की भी मांग की है. सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में रहकर ही सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के चलते राज्य के अंदर और बाहर चलने वाली सभी सरकारी और निजी बसों, टैक्सियों और ऑटो रिक्शा को 25 मार्च से बंद कर दिया है. इस लॉकडाउन के चलते निजी बस ऑपरेटरों टैक्सी ऑपरेटरों व ऑटो रिक्शा चलाने वाले लोगों का का रोजगार भी प्रभावित हो रहा है.