हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डंपिंग साइट के बजाय सड़क पर डाली शहर की गंदगी, जानिए पूरा मामला

नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों की गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए दुगनेड़ी में डंपिंग साइट बनाई गई है. यहां पर ही शहर की गदंगी को जाकर फेंका जाता है. वर्तमान में दुगनेड़ी जाने वाले सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है. सोमवार शाम को जब गाड़ी गंदगी लेकर दुगनेड़ी जा रही थी तो डंपिंग साइट से कुछ दूरी पर सड़क मरम्मत कार्य करने वालों ने गाड़ी को रोक लिया तथा आगे नहीं जाने दिया. इनका कहना था कि गाड़ी की आवाजाही से इनका कार्य प्रभावित होगा.

डंपिंग साइट के बजाय सड़क पर डाली गंदगी
डंपिंग साइट के बजाय सड़क पर डाली गंदगी

By

Published : Oct 19, 2021, 7:03 PM IST

हमीरपुर:शहर की गंदगी डंपिंग साइट पर फेंकने जा रही गाड़ी ने कचरे को दुगनेड़ी से कुछ दूरी पर सड़क पर ही पलट दिया. गंदगी को सड़क पर पलटने के बाद यहां बदबू फैल गई. जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों की गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए दुगनेड़ी में डंपिंग साइट बनाई गई है. यहां पर ही शहर की गदंगी को जाकर फेंका जाता है. वर्तमान में दुगनेड़ी जाने वाले सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है. सोमवार शाम को जब गाड़ी गंदगी लेकर दुगनेड़ी जा रही थी तो डंपिंग साइट से कुछ दूरी पर सड़क मरम्मत कार्य करने वालों ने गाड़ी को रोक लिया तथा आगे नहीं जाने दिया. इनका कहना था कि गाड़ी की आवाजाही से इनका कार्य प्रभावित होगा.

वहीं, गंदगी से भरी हुई गाड़ी को डंपिंग साइट पर ले जाना भी अनिवार्य था. इसी बात को लेकर गाड़ी ऑपरेटरों व मरम्मत कार्य में लगे लोगों के बीच बहसबाजी हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि गाड़ी ऑपरेटरों ने गंदगी सड़क पर ही फेंक दी. इस कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाद में ग्रामीणों ने इस बारे में नगर परिषद को अवगत करवाया. नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद सड़क पर पड़ी गंदगी को वहां से हटा दिया गया.

ये भी पढ़ें: शहीदों के कफन-ताबूत में घोटाला करने वाली BJP सरकार बहा रही घड़ियाली आंसू- दीपक शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details