हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भोटा राधास्वामी अस्पताल से कोविड केयर सेंटर हमीरपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल किया गया शिफ्ट

करीब आठ महीने के बाद भोटा राधास्वामी अस्पताल से कोविड केयर सेंटर को हटाकर हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है. इससे मरीजों ने अब राहत की सांस ली है. जिला परिषद सदस्य पवन चन्देल और विधायक इन्द्रदत लखनपाल ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त जताया है.

Covid Care Center shifted from Bhota Radhaswamy Hospital to Hamirpur Ayurvedic Hospital
8 महीने बाद कोविड केयर सेंटर भोटा राधास्वामी अस्पताल से हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल शिफ्ट

By

Published : Dec 20, 2020, 8:04 PM IST

हमीरपुर: भोटा राधास्वामी अस्पताल से कोविड सेंटर को हटा दिया गया है. कोविड सेंटर को अब हमीरपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. लगभग आठ महीने पहले इसे कोविड सेंटर बनाया गया था, जिस कारण इलाके के हजारों मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था. भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल को कोविड सेंटर बनाए जाने के विरोध मे लोगों ने सडको पर धरना प्रदर्शन भी किया था.

जनप्रतिनिधियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

भोटा के राधास्वामी अस्पताल में चडीगढ़ से विशेष टीम मरीजों के इलाज के लिए यहां आती थी. इसके इलावा हॉस्पिटल में सिटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रसाउंड की सुविधा भी मरीजों को मिलती थी. भोरंज के जिला परिषद सदस्य पवन चन्देल और बड़सर के विधायक इन्द्रदत लखनपाल ने भोटा राधास्वामी कोविड सेंटर को हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त जताया है.

ये भी पढ़ेंः शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने साप्ताहिक समाचार पत्र गिरिराज का कैलेंडर जारी किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details