हमीरपुरःबच्चों में वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करने के लिए हर साल बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. जिला हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन शुरू हो गया है. वीरवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 519 अन्य विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लिया. जिला में उपमंडल स्तर पर यह आयोजन किए जा रहे हैं. इसके बाद जिला स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन होगा.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि वैज्ञानिक सोच को वास्तविक रूप में मंच पर लाने के लिए बाल विज्ञान सम्मेलन बेहतरीन माध्यम है. उपमंडल स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन शुरू हो गया है. सुजानपुर उपमंडल में यह आयोजन हो चुका है. भोरंज उपमंडल में आयोजन रविवार को किया गया है. यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम गूगल मीट पर एक बार फिर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. भोरंज उपमंडल के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे.