हमीरपुर:कोरोना काल में स्कूलों में हर गतिविधि ऑनलाइन ही आयोजित हो रही है. पढ़ाई से लेकर विज्ञान की गतिविधियां भी ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित हो रही हैं. स्कूली छात्रों के इनोवेटिव आइडिया तक के कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही देश दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस कड़ी में इंस्पायर मानक अवार्ड के अंतर्गत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर किया गया. इसमें जिला भर के 220 अध्यापकों ने भाग लिया.
इस कार्यशाला में किस तरह से छात्रों के नए इनोवेटिव आइडिया को वेब पोर्टल पर कैसे अपलोड करना है इसकी जानकारी कार्यशाला में अध्यापकों को दी गई. प्रत्येक स्कूल से पांच छात्रों के नाम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ऐप पर अपलोड किए जा सकते हैं.