हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सांसद के रूप में अनुराग ठाकुर ने ली शपथ, लोकसभा का पहला सत्र शुरू

हमीरपुर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे अनुराग ठाकुर ने सांसद की शपथ ली है. पीएम मोदी ने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

By

Published : Jun 17, 2019, 3:48 PM IST

लोकसभा में सांसद की शपथ लेते अनुराग ठाकुर.

नई दिल्ली/शिमला: सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने लोकसभा सांसद की शपथ ली. बता दें कि इस सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे.

वीडियो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी के सांसद वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई. प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को पद की शपथ दिलाई.
इसी कड़ी में हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से जीतकर लोकसभा पहुंचने वाले अनुराग ठाकुर ने अपने पद की शपथ ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details