हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NIT हमीरपुर में नए अंदाज में मनाया गया दीक्षांत समारोह, हिमाचली वेशभूषा में बांटी डिग्रियां

यह दीक्षांत समारोह छात्रों के अनुरोध पर एक सद्भावना संकेत के रूप में आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की.

9th convocation ceremony at NIT Hamirpur

By

Published : Jun 18, 2019, 9:40 AM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में 9वां दीक्षांत समारोह 17 जून को कुछ अलग अंदाज में मनाया गया. संस्थान में पहली बार पारंपरिक हिमाचली वेशभूषा में विभिन्न संकाय के स्नातकों को डिग्रियां प्रदान की गई. इसके अलावा इस दीक्षांत समारोह में काफी कुछ नया और अलग देखने को मिला.

यह दीक्षांत समारोह छात्रों के अनुरोध पर एक सद्भावना संकेत के रूप में आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की.

इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर विनोद यादव ने की. समारोह में 2,715 डिग्रियां प्रदान की जानी थी, लेकिन 481 स्टूडेंट डिग्री लेने पहुंचे. वर्ष 1986 में स्थापित एनआईटी हमीरपुर में वर्तमान समय में विभिन्न विषयों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जा रही है.

इन विषयों में सिविल इंजीनियरिंग कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग मैकेनिकल, इंजीनियरिंग केमिकल इंजीनियरिंग सामग्री विज्ञान इंजीनियरिंग में 4 वर्ष की एवं वस्तु कला में 5 वर्ष के स्नातक डिग्रि की पढ़ाई करवाई जा रही हैं. इन विषयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में स्नातक की डिग्री प्रदान की गए.

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनोद यादव ने कहा कि इस बार कुछ अलग अंदाज में दीक्षांत समारोह मनाया गया. पारंपरिक हिमाचली वेशभूषा में छात्र व छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई है. कुल 481 विद्यार्थी डिग्री लेने समारोह में पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details