बड़सर/हमीरपुर: कोरोना कहर के बीच सोहारी के बाद सुनवीं राजपूतां से बड़सर कांग्रेस को दूसरा बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गारली में कांग्रेस पार्टी से जुड़े अनुसूचित जाति मोर्चा के 38 परिवार भाजपा में शामिल हो गए हैं.
जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने बताया कि भाजपा को बड़सर विधानसभा में इन लोगों से मजबूती मिलेगी. कांग्रेस से जनता का मोह भंग हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रेरित होकर जनता भाजपा में शामिल हो रही है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी कांग्रेस को जनता की फिक्र के बजाय पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसकी चिंता रहती है.
पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने बताया कि बीजेपी के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों की जनता में विश्वास और उत्साह देखने को मिलता है, जिससे प्रदेश भाजपा को कार्य करने में प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिससे उनकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है.
बता दें कि कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री चतर सिंह कौशल, जिला उपाध्यक्ष सुभाष बंयाल, अनसूचित मोर्चा अध्यक्ष राम रतन, बड़सर मंडल विस्तारक हुकुम सिंह, ओबीसी अध्यक्ष सुखदेव राणा, आईटी संयोजक विकास शर्मा और भाजयुमो अध्यक्ष संजीव शर्मा मुख्य रुप से मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में सिरमौर ऐसा पहला जिला, होम आइसोलेशन में अधिकतर कोरोना संक्रमित