भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में पुलिस ने 11 बोतल अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी की पहचान अमृत लाल निवासी भलवाणी के रुप में हुई है. भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.
थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने 11 बोतल अवैध शराब बरामद की है. आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी.