हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला: जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का 24 फरवरी को होगा आयोजन, जानिए कैसे कराएं पंजीकरण

जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी, 2021 को इण्डोर स्टेडियम के (अंतर्गत सभागार), राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में सुबह11 बजे किया जा रहा है. जिला कांगड़ा के सभी पंजीकृत व अपंजीकृत लोकनृत्य दल 22 फरवरी, 2021 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में किसी भी कार्य दिवस पर या दूरभाष नम्बर या ई-मेल पर पंजीकरण करवा सकते हैं.

state level traditional competition start from 24 February in Dharamshala
लोकनृत्य प्रतियोगिता

By

Published : Feb 17, 2021, 2:25 PM IST

धर्मशाला : इस वर्ष जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी, 2021 को इण्डोर स्टेडियम के (अंतर्गत सभागार), राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में सुबह 11 बजे किया जा रहा है. इसकी जानकारी जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने दी. उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रतियोगिता करवाई जा रही है.

इसमें भाग लेने के लिए जिला कांगड़ा के सभी पंजीकृत व अपंजीकृत लोकनृत्य दल 22 फरवरी, 2021 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में किसी भी कार्य दिवस पर या दूरभाष नम्बर 01892-223240 या ई-मेल पर पंजीकरण करवा सकते हैं.

नृर्तकों की संख्या 20 से अधिक

उन्होंने बताया कि लोक नृत्यों दलों में नृर्तकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें दल के गायक-वादक-नृतक सम्मिलित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पारम्परिक गीत, नृत्य एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा. संबंधित दल व संस्था केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत व संगीत प्रस्तुत करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों के मिलाजुले लोक नृत्य, वादक, गायक दलों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा.

परम्परागत वाद्य यत्रों का करें प्रयोग

सांस्कृतिक दलों की ओर से परम्परागत वाद्य यत्रों का प्रयोग किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नृतकों, गायकों व वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला भाषा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला में सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:सारी प्रक्रिया ऑनलाइन, लेकिन फिर भी नहीं बन पाए दिव्यांगों के UDID कार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details