हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस हिरासत में सातों आरोपी, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

कांगड़ा में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस इस मामले में हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

gang rape in kangra case
gang rape in kangra case

By

Published : Aug 20, 2020, 7:36 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा के गगल थाना के तहत महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन सातों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने वीरवार को गगल पुलिस थाना में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की. महिला से सलोल और मैक्लोडगंज में दुष्कर्म किया गया है, जिसके चलते फॉरेंसिक टीम ने दोनों ही स्पॉट से साक्ष्य जुटाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कि सुबह एक महिला ने सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की है. इस मामले में सातों लोगों को डिटेन कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में दो स्पॉट हैं, एक मैक्लोडगंज और दूसरा सलोल में है.

दोनों स्पॉट पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित महिला का मेडिकल करवा लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें-अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी का कटा चालान

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details