धर्मशालाः जिला कांगड़ा के गगल थाना के तहत महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन सातों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने वीरवार को गगल पुलिस थाना में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की. महिला से सलोल और मैक्लोडगंज में दुष्कर्म किया गया है, जिसके चलते फॉरेंसिक टीम ने दोनों ही स्पॉट से साक्ष्य जुटाए हैं.
वहीं, डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कि सुबह एक महिला ने सात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की है. इस मामले में सातों लोगों को डिटेन कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में दो स्पॉट हैं, एक मैक्लोडगंज और दूसरा सलोल में है.