कांगड़ा: शुक्रवार को जिला के उपमंडल पालमपुर के डाढ़ में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने राष्ट्रीय अधिवेषण का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं, जो सरकार की सभी योजनाओं और नीतियों को आम आदमी तक लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि मृख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश के कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से प्रदेश की सेवा में तत्पर हैं और अपने हकों को भी पूरी शालीनता से रखते आये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भी अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को जायज मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा करने का प्रयास करती रही है.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने दो सालों के कार्यकाल में प्रदेश के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों को लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न वित्तीय लाभ प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो वर्षों के सफल कार्यकाल का रिपोट कार्ड जनता के सामने रखा है.