हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में हुआ भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेषण,  स्वास्थ्य मंत्री ने दिया मांगों को हल करने का आश्वासन

शुक्रवार को जिला के उपमंडल पालमपुर के डाढ़ में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ द्वारा राष्ट्रीय अधिवेषण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

national convention organized  in Kangra
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार

By

Published : Dec 28, 2019, 11:57 PM IST

कांगड़ा: शुक्रवार को जिला के उपमंडल पालमपुर के डाढ़ में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने राष्ट्रीय अधिवेषण का आयोजन किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होते हैं, जो सरकार की सभी योजनाओं और नीतियों को आम आदमी तक लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि मृख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश के कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से प्रदेश की सेवा में तत्पर हैं और अपने हकों को भी पूरी शालीनता से रखते आये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भी अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को जायज मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा करने का प्रयास करती रही है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने दो सालों के कार्यकाल में प्रदेश के कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों को लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न वित्तीय लाभ प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने दो वर्षों के सफल कार्यकाल का रिपोट कार्ड जनता के सामने रखा है.

वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए धूमल सरकार में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी व पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों की मांग पर कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को भी कैश लैस स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद हिमकेयर कार्ड से कैश लैस की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले अंशदान की वर्तमान दर 10 प्रतिशत को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है और इससे लगभग 80 हजार कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 175 करोड़ रुपये का वार्षिक अतिरिक्त व्यय सरकार की ओर से खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग तीन लाख कर्मचारियों और डेढ़ लाख सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए महंगाई भत्ते और अंतरिम राहत प्रदान की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details