हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से किसानों को मिल रहा लाभ, कांगड़ा में 784 ने ली सुविधा

फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत साल 2019-20 में जिला कांगड़ा के 784 किसानों की जमीन पर 10.31 करोड़ रुपये व्यय कर 1,26,843 पेरी मीटर इन मीटर फेंसिंग की है.

khet sanrakshan yojana in kangra
khet sanrakshan yojana in kangra

By

Published : Sep 30, 2020, 5:20 PM IST

धर्मशालाः जंगली जानवरों, बंदरों और असहाय पशुओं की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना से सहयोग मिल रहा है. इस योजना में किसान रुचि दिखा रहे हैं. प्रदेश के 5 जिले कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर व ऊना में अब तक 1159 किसानों ने योजना का लाभ उठाते हुए 2 लाख 92 हजार 246 पेरी मीटर इन मीटर फेंसिंग करवाई है.

इस योजना के तहत सोलर बाड़बंदी के अतिरिक्त कांटेदार तारों और चेनलिंक बाड़बंदी पर 50 प्रतिशत, कम्पोजिट फेंसिंग पर 70 प्रतिशत, जबकि व्यक्तिगत सोलर फेंसिंग पर 80 फीसदी और कम्यूनिटी आधार पर सोलर फेंसिंग पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. योजना के तहत साल 2019-20 में 23 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है और इसके तहत 584 हेक्टेयर को कवर किया गया है.

वीडियो.

गौरतलब है कि जंगली जानवरों, बंदरों की वजह से कई लोग खेतीबाड़ी छोड़ चुके थे. जब किसानों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी मिली तो किसानों ने कृषि विभाग से संपर्क किया. योजना बारे विस्तृत जानकारी लेने के बाद किसानों ने फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग, कांटेदार तारों और चेनलिंक बाड़बंदी, कम्पोजिट फेंसिंग और कम्यूनिटी आधार पर सोलर फेंसिंग के लिए कदम बढ़ाए.

योजना के तहत साल 2019-20 में जिला कांगड़ा के 784 किसानों की जमीन पर 10.31 करोड़ रुपये व्यय कर 1,26,843 पेरी मीटर इन मीटर फेंसिंग, मंडी जिला में 132 किसानों की जमीन पर 4.56 करोड़ खर्च करके 49568 मीटर, चंबा जिला में 29 किसानों की जमीन पर 40 लाख रुपये खर्च करके 4290 मीटर, हमीरपुर जिला में 101 किसानों की जमीन पर 204 लाख रुपये खर्च करके 29631 मीटर और जिला ऊना में 113 किसानों की जमीन पर 623 लाख रुपये खर्च करके 81914 पेरी मीटर इन मीटर फेंसिंग करवाई गई है.

वहीं, कृषि विभाग उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. दौलत राम राजू ने कहा कि कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर व ऊना जिलों में साल 2019-2020 में मुख्यमंत्री संरक्षण योजना के तहत 1159 किसानों ने लाभ उठाया है. इसके तहत 23.54 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके 2 लाख 92 हजार 246 पेरी मीटर इन मीटर फेंसिंग की गई है. योजना के तहत सोलर बाड़बंदी के अतिरिक्त कांटेदार तारों और चेनलिंक बाड़बंदी पर 50 प्रतिशत, कम्पोजिट फेंसिंग पर 70 प्रतिशत जबकि सोलर फेंसिंग के लिए 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है.

ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों पर सरकार और विभाग के आदेशों का नहीं हो रहा असर, छात्र अभिभावक मंच ने दिया धरना

ये भी पढ़ें-रामपुर में पार्टी विस्तारकों से मिलने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, दिए ये टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details