पालमपुरःहिमाचल प्रदेश सीएमजयराम ठाकुर शनिवार को पालमपुर दौरे पर पहुंचे थे. वहीं, मुख्यमंत्री आज पालमपुर के लोगों को कई सौगातें देंगे. मुख्यमंत्री पालमपुर के गांधी मैदान में इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.
सीएम सिद्धपुर की सरकारी पंचायत में करेंगे लोकार्पण
इसके साथ ही संयुक्त कार्यालय भवन में सभागार की नींव रखी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धपुर की सरकारी पंचायत में सार्वजनिक प्रणाली के डिपो का लोकार्पण करेंगे और फिर पेयजल आपूर्ति डाढ़ के संबंर्धन का नींव पत्थर रखेंगे.
मुख्यमंत्री वन विभाग पार्क की रखेंगे नींव
इसके अलावा पेयजल आपूर्ति कंडी भगोटला के संबंर्धन, पेयजल आपूर्ति परियोजना नैण-ननाहर-स्पैड़ू के संबंर्धन और बदरुहल कुहल का संबंर्धन की आधारशिलाएं रखीं जाएंगी. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पेयजल परियोजना मनियाड़ा-तप्पा और रानी दी कुहल का उद्घाटन करने के बाद चौकी खलेट में वन विभाग के पार्क की नींव रखेंगे.
जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि सीएम जयराम शनिवार को भी पालमपुर दौरे पर थे. वहीं, उन्होंने इलाके के लोगों को कई सौगातें दी. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर रविवार को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंःलोगों की मांग पर पालमपुर शहर को नगर निगम में स्तरोन्नत कियाः सीएम जयराम