धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली की अगुवाई में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालयी क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता (Inter University Mens Kho Kho Competition) को मुंबई विश्वविद्यालय ने जीत लिया है. प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार को फाइनल मैच मुंबई विश्वविद्यालय और सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे के बीच में खेला गया. मुंबई विश्वविद्यालय ने इस मैच में 18-12 की बढ़त बनाते हुए न केवल मैच जीता बल्कि गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया. चार दिन चली इस प्रतियोगिता का समापन धर्मशाला के साई स्टेडियम में आयोजित किया गया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सीयू के कैंपस बनने के लिए काफी समय लग गया, लेकिन अब इसमें देरी न करते हुए देहरा व धर्मशाला दोनों ही स्थानों पर परिसर निर्माण (CM Jairam statement on Central University in Himachal Pradesh ) का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड के समय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने निर्भीकता के साथ पूरे देश में स्थिति को नियंत्रण में रखा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आह्वान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र अति शीघ्र होना चाहिए.
बता दें कि समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री शांता कुमार ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई. वहीं, प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे रहे. स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी इस दौरान मौजूद रहे.
समारोह के मुख्य संरक्षक एवं स्वागत अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल ने अतिथियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही अतिथियों ने विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर का भी विमोचन भी किया. समापन समारोह के मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान विजेता रही मुंबई टीम को गोल्ड मेडल व उप विजेता टीम सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया. इसके साथ ही शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर व दावणगेरे विश्वविद्यालय ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल ने खिलाड़ियों को संबोधित कहते हुए कहा कि खेलों में जीत से ज्यादा महत्व खेल का हिस्सा बनने का होता है. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा बने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों से आशा है कि वह इस प्रतियोगिता से अच्छी यादों के साथ रवाना होंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि धर्मशाला जैसे पर्यटन क्षेत्र में खेलों का आयोजन होना खिलाड़ियों के लिए भी लाभदायक है, जिससे वह पर्यावरण के भी नजदीक पहुंचते हैं.