हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा के निधन पर बॉलीवुड में शोक, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुसाइड कर लिया है. आसिफ बसरा के निधन के बाद बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि दी है. फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता सहित अभिनेता मनोज बाजपेयी, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, इमरान हाशमी जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है.

Bollywood celebrities on  asif basra
Bollywood celebrities on asif basra

By

Published : Nov 12, 2020, 10:22 PM IST

धर्मशालाःबॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुसाइड कर लिया . उनका शव धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक किराये के मकान में फंदे से लटका मिला. आसिफ यहां अपनी एक विदेशी महिला दोस्त के साथ एक किराये के मकान में रह रहे थे. फिलहाल आसिफ ने आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.

अभिनेता के यू चले जाने से बॉलीवुड गमगीन है. आसिफ बसरा के निधन के बाद बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि दी है. फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने आसिफ बसरा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा 'ये सच नहीं हो सकता है. ये बहुत दुख की बात है.'

वहीं, डायरेक्टर हंसल मेहता के जरिए ही कई दूसरे बॉलीवुड अभिनेताओं को भी इस खबर की जानकारी मिली. ऐसे में उन तमाम कलाकारों ने हंसल के ट्वीट के बाद दुख जताया है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा कि 'क्या...ये तो हैरान कर देने वाली बात है. लॉकडाउन से पहले ही उनकी साथ शूट किया था. है, भगवान ये क्या हो गया.'

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आसिफ के जाने से भावुक हो गईं. उन्हें भी आसिफ के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं, रणदीप हुड्डा ने भी आसिफ संग काम किया था, ऐसे में वे भी अब टूट गए हैं. इमरान हाशमी, करणवीर बोहरा, श्रद्धा कपूर, दिव्या दत्ता, मानवी गागरू जैसे सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है.

30 से अधिक फिल्मों में काम

आसिफ बसरा ने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह पिछले करीब छह साल से धर्मशाला रह रहे थे. बीच-बीच में शूटिंग के लिए मुंबई जाते रहते थे. बीते सितंबर से आसिफ मैक्लोडगंज स्थित जोगीबाड़ा में किराये के मकान में रह रहे थे.

आसिफ बसरा आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज होस्टेज के दूसरे सीजन में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने इस साल रिलीज हुई अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज पाताल लोक में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा आसिफ बतरा ने हॉलीवुड की फिल्म आउटसोर्स में भी काम किया था.

आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे. उन्होंने 'वो' (1998) 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'जब वी मेट' (2007), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'कृष 3' (2013), 'काय पो छे' (2013) और 'हिचकी' (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था.

आसिफ बसरा का जन्म 27 जुलाई 1967 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उनका परिवार महाराष्ट्र में रहता है. बता दें कि इस साल फिल्म-टीवी जगत से जुड़ी कई हस्तियां आत्महत्या कर चुकी है. सुशांत सिंह राजपूत, समीर शर्मा, अभिनेता आशुतोष भाकरे जैसे सितारों ने आत्हत्या जैसा कदम उठाकर दुनिया को अलविदा कह दिया.

ये भी पढे़ं-बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details