धर्मशालाःबॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सुसाइड कर लिया . उनका शव धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक किराये के मकान में फंदे से लटका मिला. आसिफ यहां अपनी एक विदेशी महिला दोस्त के साथ एक किराये के मकान में रह रहे थे. फिलहाल आसिफ ने आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.
अभिनेता के यू चले जाने से बॉलीवुड गमगीन है. आसिफ बसरा के निधन के बाद बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि दी है. फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने आसिफ बसरा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा 'ये सच नहीं हो सकता है. ये बहुत दुख की बात है.'
वहीं, डायरेक्टर हंसल मेहता के जरिए ही कई दूसरे बॉलीवुड अभिनेताओं को भी इस खबर की जानकारी मिली. ऐसे में उन तमाम कलाकारों ने हंसल के ट्वीट के बाद दुख जताया है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा कि 'क्या...ये तो हैरान कर देने वाली बात है. लॉकडाउन से पहले ही उनकी साथ शूट किया था. है, भगवान ये क्या हो गया.'
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी आसिफ के जाने से भावुक हो गईं. उन्हें भी आसिफ के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं, रणदीप हुड्डा ने भी आसिफ संग काम किया था, ऐसे में वे भी अब टूट गए हैं. इमरान हाशमी, करणवीर बोहरा, श्रद्धा कपूर, दिव्या दत्ता, मानवी गागरू जैसे सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है.
30 से अधिक फिल्मों में काम