हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विपक्ष को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए, राजनीति के बहुत से मौके आएंगे: विपिन सिंह परमार

विधानसभा अध्यक्ष विपन सिंह परमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर धर्मशाला में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. विपिन सिंह परमार ने विपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के नाते वो कुछ ज्यादा बोल नहीं सकते हैं लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि राजनीति के जिंदगी में बहुत से मौके आएंगे और इस महामारी को लेकर राजनीति बिल्कुल न की जाएं.

Assembly Speaker Vipin Singh Parmar
विपन सिंह परमार

By

Published : Dec 5, 2020, 1:26 PM IST

धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कोरोना की स्थिति को लेकर धर्मशाला में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद विपक्ष के उठाए जा रहे सवालों पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते वो ज्यादा तो कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन यह जरूर है कि विपक्ष सकारात्मक रवैया अपनाए.

विपक्ष को कोरोना को लेकर राजनीति न करने की सलाह

विपिन सिंह परमार ने विपक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के नाते वो कुछ ज्यादा बोल नहीं सकते हैं लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि जिंदगी में बहुत से मौके आएंगे और इस महामारी को लेकर राजनीति बिल्कुल न की जाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष बड़ा मन रख के अपना सुझाव दे.

वीडियो रिपोर्ट

सरकार को सकारात्मक सुझाव दे विपक्ष

विपिन सिंह परमार ने कहा कि जिंदगी में राजनीति बहुत से विषयों पर की जा सकती है. मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने नियम 67 के तहत चर्चा की. यह चर्चा 6 घंटे तक चली थी. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बातें न की जाए. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान किस राजनीति पार्टी ने काम किया सब जानती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सलाह देनी है तो राजस्थान में सलाह दे. विपक्ष पंजाब में सलाह दे सकती है, विपक्ष महारष्ट्र में सलाह दे. विपक्ष को चाहिए कि प्रदेश सरकार को सकारात्मक सुझाव दे जिससे प्रदेश इस महामारी से निकल सके.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपियों से 4 किलो चरस और 5 किलो गांजा बरामद

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details