बैजनाथ/कांगड़ा:अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी बैजनाथ पपरोला की ओर से पंचायती राज संस्थान बैजनाथ में कोविड-19 केयर सेंटर में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाने में सोसाइटी के सदस्यों ने बचत भवन में चल रहे सेवा काम में भाग लिया.
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी 19 अगस्त से कोविड-19 केयर सेंटर में रह रहे मरीजों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, अन्य स्टाफ, पुलिस और अन्य कर्मचारियों को तीन समय के पौष्टिक भोजन के साथ फल व मिनरल बोत्तल पानी उपलब्ध करवा रही है. इससे पहले ऐसी व्यवस्था संसाल स्तिथ स्वामी रामानंदजी चैरिटेबल एंड रिलीजियस ट्रस्ट की ओर से जा रही थी. इस ट्रस्ट ने लगभग 90 दिनों तक भोजन की व्यवस्था कर पूण्य का काम किया था.
सोसाइटी के प्रधान संजय सोनी, उपप्रधान वरिंदर राणा व सोसाइटी के सभी सदस्यों ने इस पुण्य काम के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है. सहयोग करने वालों में पपरोला से देवेंद्र सूद ने दलिया, दूध व चीनी, बैजनाथ के सुनील चौहान ने एक टीन रिफाइंड तेल और पुलिस विभाग में कार्यरत शगुन ने अपने जन्मदिन पर रुपये व फल आदि का अन्नपुर्णा सोसाइटी को सहयोग दिया.