हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षक युद्धवीर टंडन ने सूबे का नाम किया रोशन, नवोदय क्रांति राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

चंबा जिले के युद्धवीर टंडन ने राष्ट्रीय स्तर पर सूबे का नाम रोशन किया है. शिक्षा खंड सुंडला के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनोगा में कार्यरत शिक्षक युद्धवीर टंडन को नवोदय क्रांति राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है.

By

Published : Feb 4, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 11:44 PM IST

युद्धवीर टंडन

चंबा: जिले के युद्धवीर टंडन ने राष्ट्रीय स्तर पर सूबे का नाम रौशन किया है. शिक्षा खंड सुंडला के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला अनोगा में कार्यरत शिक्षक युद्धवीर टंडन को नवोदय क्रांति राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है.

हरियाणा राज्य के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरुक्षेत्र में आयोजित नवोदय क्रांति परिवार भारत के 'राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर' में युद्धवीर टंडन को नवाचारी व रचनात्मक कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया. उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही युद्धवीर टंडन को नवोदय क्रांति परिवार की तरफ से हिमाचल राज्य संयोजक व नेशनल मोटीवेटर भी नियुक्त किया है.

युद्धवीर टंडन ने सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिविर में देश के 15 अलग-अलग राज्यों से सरकारी अध्यापकों ने हिस्सा लिया, जिनमें बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को हरियाणा के न्याय एवं सहकारिता मंत्री ने सम्मानित किया. चंबा जिले के एक अन्य शिक्षक मुसदी राम को भी राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस शिविर में हिमाचल की ओर से 6 अध्यापकों ने हिस्सा लिया. जिसमें चंबा के दो शिक्षकों के अतिरिक्त कांगड़ा के शिक्षक सुनील धीमान, कुल्लू के शिक्षक सचिन सूद, सिरमौर के शिक्षक नीरज रमौल व ऊना से शिक्षक राजीव का नाम शामिल है.

Last Updated : Feb 4, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details