हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज, लोगों की बढ़ी परेशानी

जिला में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है और पहाड़ी इलाकों में जमकर हिमपात हुआ. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट आने से ठंड एक बार फिर लौट आई है.

Snowfall in Chamba
चंबा में बर्फबारी

By

Published : Apr 8, 2020, 10:36 AM IST

चंबा: जिला में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है और पहाड़ी इलाकों में जमकर हिमपात हुआ. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट आने से ठंड एक बार फिर लौट आई है.

पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ जमकर बर्फबारी भी हो रही है. जिससे ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, अप्रैल का महीना शुरु हो चुका है इसके बावजूद भी ठंड है कि जाने का नाम नहीं ले रही है. अप्रैल के महीने में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होती है लेकिन पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी इस बात का संकेत दे रही है कि सर्दी का स्पेल लंबा चलने वाला है.

वीडियो रिपोर्ट

पहाड़ी इलाकों में लोगों को अभी भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. एक तरफ कोविड-19 के चलते लोग अपने घरों में हैं और एहतियात बरत रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से लोगों को ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है.

चंबा जिला के साच पास में करीब दो से ढाई फीट के आसपास हिमपात हुआ है. इसके अलावा करीब एक दर्जन ऐसे पहाडी क्षेत्र हैं जहां एक से डेढ़ फीट के आसपास हिमपात होने से बर्फीली हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

वहीं, दूसरी तरफ किसानों की मानें तो यह पहला मौका है जब अप्रैल में पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है और ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह-शाम खेतों में काम करने में परेशानी पेश आ रही है.

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज नेरचौक रवाना किए गए कोरोना पॉजिटिव, तीसा की 9 पंचायतें सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details