चंबा:राज्य सरकार ने भले ही प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र को खोल दिया हो और पर्यटकों के सशर्त हिमाचल आने को लेकर मंजूरी दे दी है, लेकिन पर्यटन नगरी खज्जियार में कोरोना महामारी की वजह से हालत अभी तक पटरी पर नहीं लौटे हैं, क्योंकि सैलानियों ने खज्जियार में दस्तक नहीं दी है.
खज्जियार में पर्यटकों न पहुंचने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े होटल कारोबारियों, घोड़ा मालिक सहित अन्य लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं. घोड़ा मालिक योगराज ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी की वजह से उनका व्यापार पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि अभी तक खज्जियार में बाहरी राज्यों के सैलानी नहीं आए हैं, जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है. ग्रामीण नरेश कुमार ने बताया कि मिनी स्विजरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन नगरी खज्जियार में अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर नहीं आ रही है.