चंबा: जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के मामले में भी रोजाना बढ़ते जा रहे हैं. देश की सरकार कोरोना महामारी की वैक्सीन बनाने के लिए तत्पर हैं. वहीं, प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है.
चंबा में रविवार को आम आदमी पार्टी इकाई का गठन किया गया जिसमें सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा गया. सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता उपेंद्र ठाकुर को सर्व सम्मति से चंबा विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से सलीम मोहम्मद को चंबा जिला पार्टी का महासचिव, नीरज कुमार को जिला चंबा प्रवक्ता, हेम सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष, चंबा विधानसभा क्षेत्र से यासीन मोहम्मद को अल्पसंख्यक समुदाय प्रभारी के रूप में चयन किया गया.
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगराज महाजन की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. चंबा विधानसभा अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने जिला हमीरपुर के सेनानी रोहिन ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मामले में उपेंद्र ठाकुर ने हिमाचल सरकार से मांग की कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर सैनिक के परिवार को 1 करोड़ दिया जाए.