बिलासपुर: भोपाल में होने वाली काइकिंग एंड कनोइंग राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता (Himachal kayaking and canoeing team) में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिमाचल की टीम गोबिंद सागर झील बिलासपुर में अभ्यास कर रही है. टीम में 18 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 13 लड़के व 5 लड़कियां हैं. टीम में शामिल खिलाड़ी यहां आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान रोजाना गोबिंद सागर झील में काइकिंग एंड कनोइंग (kayaking canoeing championship in bhopal) की बारीकियां सीख रहे हैं. यह शिविर 30 दिसंबर तक चलेगा.
बिलासपुर वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर की प्रभारी जमना ठाकुर ने बताया कि प्रभारी जल क्रीड़ा केंद्र पौंग बांध के दिशा-निर्देशानुसार व काइकिंग एंड कनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पदम सिंह गुलेरिया के सहयोग से यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है. इसमें प्रशिक्षकों द्वारा काइकिंग एंड कनोइंग की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. इसके लिए एक ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया.