बिलासपुरः नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल जुखाला में ब्रह्ममपुखर गांव के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार विभाग को शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में जुखाला मंडल को अवगत भी करवाया गया है, लेकिन अधिकारियों ने सिर्फ मुआयना किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की सप्लाई गलत तरीके से की गई है, जिससे कुछ लोगों को पानी मिल रहा है तो कुछ लोग पानी के लिए तरस रहें है.
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में पानी न आने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पानी लेने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में पैदल जाना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रसाशन व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए. ग्रामीणों ने चेताया कि मांग पूरी न होने पर उन्हें सड़कों पर उतराना पड़ेगा. जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.
बता दें कि ब्रह्ममपुखर गांव में तीन महीने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण को टैंकर और हैडपंप से पानी भरना पड़ रहा हैं. जिससे लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ें :B.Arch. के 8वें समेस्टर में नलिनी टॉपर, M.Tech. मैटीरियल साइंस में अनिंदया नंबर वन पर