घुमारवीं:द करलोटी सहकारी सभा समिति पपलाह के निवेशकों संघर्ष समिति गुग्गा मोहड़ा ने गबन (Karloti Cooperative Society Paplah) मामले में प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. समिति ने ठोस कार्रवाई न होने पर संघर्ष तेज करने चुनाव में भाजपा का विरोध करने की चेतावनी दी है. सोमवार को बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संघर्ष समिति के प्रधान ने भाजपा सरकार को चतेवानी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो आने वाले चुनावों में वे सरकार का बहिष्कार करेंगे.
गबन मामले में सरकार पर लगाया लीपापोती का आरोप, चुनाव में बहिष्कार की दी चेतावनी
द करलोटी सहकारी सभा समिति पपलाह के निवेशकों संघर्ष समिति गुग्गा मोहड़ा ने गबन (Karloti Cooperative Society Paplah) मामले में प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है. समिति ने ठोस कार्रवाई न होने पर संघर्ष तेज करने चुनाव में भाजपा का विरोध करने की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर...
प्रधान बुद्धि सिंह मनकोटिया ने कहा कि करलोटी, कपाहड़ा, पपलाह, पलासला और छत की 5 पंचायतों के लगभग 1,208 किसानों, पशुपालकों, समेत अन्य लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई सभा में जमा की थी. लेकिन 2018 में करीब 12.8 करोड़ की जमा पूंजी ऑडिट में गबन हो जाने का खुलासा हुआ. संघर्ष समिति का कहना है कि हर मंच में मामले को उठाने और उच्च न्यायालय में जाने के बाद विजिलेंस द्वारा 2020 में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई.
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार तथा संबंधित विभाग द्वारा मात्र एक मृत पूर्व सभा सचिव पर दोष मढ़कर मामले में लीपापोती कर दोषियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में अगर अब भी सरकार का यही रवैया रहा, तो आगामी चुनाव में क्षेत्र के लोग भाजपा का बहिष्कार करेंगे.