बिलासपुरःप्रदेश केजल शक्ति, राजस्व व बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और जारी निर्माण कार्यों को समय पर गुणवता से पूरा किए जाने के लिए कहा.
वहीं, इसके बाद जलशक्ति मंत्री ने एम्स में कोलडैम के जरिए पीने के पानी की सुविधा पहुंचाने के मद्देनजर कसोल(कोलडैम) में पेयजल योजना के स्रोत का भी निरीक्षण किया. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर के कोठीपुरा में बन रहा एम्स पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ड्रीम प्रोजेक्ट है.