हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में भी खनन माफिया बेखौफ, गंभर खड्ड में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन - बिलासपुर में अवैध खनन

बिलासपुर जिला के स्वारघाट के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 के गंभर खड्ड में खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं, खनन माफियाओं की इस करतूत की तस्वीरें सामने आई तो खनन अधिकारी इस मामले की छानबीन कर कार्रवाई की आश्वासन दिया है.

minning going on in bilaspur
minning going on in bilaspur

By

Published : Jun 26, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 11:48 AM IST

बिलासपुरः कोरोना वायरस के चलते घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर खनन माफिया इस मौके का फायदा उठाते हुए खड्डों में धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम देने का काम कर रहा है.

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 पर बिलासपुर जिला के स्वारघाट के पास गंभर खड्ड में खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं, जब खनन माफियाओं की इस करतूत की तस्वीरें सामने आई तो खनन अधिकारी इस मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

बिलासपुर के गंभर खड्ड में चल रहे अवैध खनन के बारे में जिला खनन अधिकारी बिंदिया कुमारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में जानकारी मिली है. जल्द ही मौके पर जाकर पुलिस की मदद से रेड कर खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सके.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नम्होल के पास अलीखड्ड में एक निजी क्रेशर मालिक पर धड़ल्ले से अवैध खनन करने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया था. इस मामले में डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जल्द कार्रवाई की बात कही थी. अब एक बार फिर गंभर खड्ड में अवैध खनन का मामला सामने आया है. इस मामले पर हलांकि खनन विभाग के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भवारना में विकास कार्यों लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें-शिक्षा पर GST लगाने के विरोध में SFI ने दिया धरना प्रदर्शन, फैसला वापस लेने की मांग

Last Updated : Jun 27, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details