हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15 दिन बीतने पर भी नहीं हुई राशन घोटाले की न्यायिक जांच, दो सितंबर को कांग्रेस खोलेगी मोर्चा

पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने प्रेसवार्ता में बताया कि राशन घोटाले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस आगामी दो सितंबर को घुमारवीं में धरना-प्रदर्शन करेगी.

congress leader

By

Published : Sep 1, 2019, 2:27 PM IST

बिलासपुरःपूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने प्रदेश भाजपा सरकार को घुमारवीं में हुए राशन घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया. राजेश धर्माणी ने कहा कि इस मसले पर विधान सभा में भी प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी संतोषजनक नहीं है. इस मसले को लेकर कांग्रेस आगामी दो सितंबर को धरना-प्रदर्शन करेगी.


पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि राशन घोटाले में शामिल अधिकारी ही इसकी जांच कर रहे हैं. जिससे जांच में कमियां रहना स्वाभाविक है. पूर्व सीपीएस ने राशन घोटाले मामले में न्यायिक जांच करने की मांग की है.

वीडियो.


राजेश धर्माणी ने कहा कि बड़े दुख का विषय है कि 15 दिन बीत जाने पर भी सरकार की तरफ से कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने पहले ही बिना किसी जांच के राशन घोटाले में शामिल लोगों को क्लीन चिट दे दी है.

धर्माणी ने कहा कि इस मुद्दे को नैना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने विधानसभा ने उठाया, लेकिन मुख्यमंत्री ने उसका कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया.
पूर्व सीपीएस ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होने पर करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आएगा. उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की जांच उच्च न्यायालय के जज से करवा कर दोषियों को सजा दिलाई जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अवैध कब्जाधारियों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, SDM ने दुकानदारों को दिया 2 दिन का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details