हरियाणा

haryana

बिल्डिंग मैटीरियल का सामान महंगा, सपनों का घर बनाना हुआ मुश्किल

By

Published : Apr 17, 2022, 8:25 PM IST

नूंह: महंगाई के चलते लोगों को नया मकान (house construction becomes expensive) बनवाने का सपना दूर होता दिख रहा है. पिछले एक महीने के भीतर भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते लोगों को अपने कदम पीछे खींचने पड़ रहे हैं. भवन निर्माण के प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की कीमतों बेतहाशा वृद्धि हुई है. यही वजह है कि जो लोग लोन लेकर अपना मकान बनाने की सोच रहे थे, उन्होंने फिलहाल यह इरादा टाल दिया है. क्योंकि भवन बनाने के लिए जरूरी सामान की कीमतों में इतना ज्यादा इजाफा हो गया है कि वह उसके बजट के बाहर जाने लगा है. भवन निर्माण के दामों में कई गुणा बढ़ोतरी के चलते गरीब मजदूरों के कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है. सीमेंट के दामों में 50 प्रति बैग की दर से इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं गिट्टी से लेकर ईंट, सीमेंट, मोरंग, सरिया सभी की कीमत में तगड़ा इजाफा हुआ है. सबसे अधिक कीमत लोहे की सरिया की बढ़ी है. बेतहाशा महंगाई के चलते लोगों ने फिलहाल घर बनवाने के काम रोक दिए हैं. यह दिक्कत आमजन के सामने ही नहीं बल्कि सरकारी भवन बनाने वाले ठेकेदारों के सामने भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details