पानीपत में दूसरा तटबंध टूटने से मंडराया खतरा, स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर आर्मी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - यमुना का जलस्तर
पानीपत:हरियाणा में लगातार हो रही बारिश से हालात नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं. पानीपत मेंदूसरा तटबंध टूटने के बाद पानीपत के सनोली क्षेत्र से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. अगर टूटे हुए तटबंध को बंद नहीं किया गया, तो लगभग 1 दर्जन गांव में आज रात पानी घुस सकता है. नवादा पत्थर गढ़ तटबंध टूटने के बाद अब नवादा R-तामशाबाद तटबंध टूटने से हालात बेकाबू हो गए हैं. यहां स्थिति जब प्रशासन से नहीं संभली तो आर्मी और एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा. आर्मी के जवानों ने यहां पर पहुंच कर प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से लगातार बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानीपत और करनाल में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक चेतावनी जारी कर दी है. अगर बरसात इसी रफ्तार से होती रही तो खतरनाक साबित हो सकती है. आपको बता दें कि यमुना नदी अपने खतरे के निशान से भी ऊपर बह रही है. जिसके चलते हरियाणा में स्थिति बेकाबू होती जा रही है. हरियाणा में कई सड़कें जलमग्न हो चुकी है. कहीं पर घर पानी में डूबने लगे हैं.