हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

कोरोना बना टाइल्स कारोबार के लिए 'काल', मंदा हुआ धंधा, कारीगर भी कंगाल!

By

Published : Aug 28, 2020, 9:28 PM IST

अंबाला: कोरोना ने पूरे अर्थचक्र को हिला कर रख दिया है. लॉकडाउन में ऐसा कोई व्यवसाय नहीं बचा जो संक्रमण की चपेट में नहीं आया. लॉकडाउन के पिछले चार महीनों का समय व्यापारियों के लिए एक भयानक तूफान की तरह साबित हुया. जो आया और उनके व्यवासाय को पूरी तरह झकझौर गया. कुछ कारोबार पूरी तरह से ठप हो गए, तो कुछ आज तक पटरी पर नहीं आए.हरियाणा के अंबाला जिले में टाइल्स निर्माताओं के लिए भी ये वक्त काफी मुश्किल साबित हो रहा है. अंबाला शहर में विशाल गेरा पिछले 23 सालों से एशियन टाइल्स कंपनी के नाम से टाइल बनाने का कारोबार करते हैं. पिछले कुछ सालों में इनका काम सफलताओं को छू रहा था, लेकिन ये कारोना संक्रमण इनके व्यवसाय पर काल बनकर टूट पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details