करनाल में आबादी बढ़ने से पानी उपलब्ध कराना जलापूर्ति विभाग के लिए बना सकंट
करनाल: सीएम सिटी करनाल में आबादी बढ़ने के साथ ही पानी की मांग भी बढ़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल करनाल में 1818 पानी के नए कनेक्शन लगाए गए हैं, जबकि पिछले साल नए कनेक्शन लेने वाले लोगों की संख्या 768 थी. ऐसे में करनाल जल आपूर्ति विभाग के लिए लोगों तक पानी की सप्लाई पहुंचाना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, लेकिन पानी के अवैध कनेक्शन पानी सप्लाई की चुनौती को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हालांकि विभाग का दावा है कि उनकी ओर से अवैध कनेक्शनों को रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं.