यमुनानगर: शहर के हमीदा इलाके में गृह मंत्री अनिल विज के अभियान नशे को हरियाणा से बाहर करने की के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं. शहर में बढ़ते नशे को रोकने के लिए हमीदा चौकी इंचार्ज ने गुरुवार को पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई. बैठक में चौकी इंजार्ज ने मांग की लोगों से नशे के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में सहयोग की अपील की है.
वहीं चौकी इंचार्ज ने बताया कि पीस कमेटी के सदस्यों के साथ स्मैक, ट्रांसपोर्ट एरिया में लगने वाले जाम व शहर में बिना नंबर की बाइक चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान में सहयोग करने की मांग की गई है. उन्होंने का कहना है लोगों के सहयोग से ही नशे के खिलाफ जीता जा सकता है. चौकी इंचार्ज के अनुसार समस्याओं को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.