यमुनानगर: सोमवार को जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की कुल संख्या 34 तक पहुंच गई है. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. विजय दहिया ने की है.
उन्होंने बताया कि जिले में 34 एक्टिव मामले है. अभी तक 8,963 सैंपल लेकर भेजे जा चुके हैं और अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले 147 सामने आए हैं, जिनमें से 122 यमुनानगर से हैं और बाकी के अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि लगभग 320 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
यमुनानगर में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने, देखें वीडियो राहत की बात ये है कि यमुनानगर में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ियां है, जिसमें 111 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से तीन मॉडल टाउन जिनकी कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया से ट्रैवल हिस्ट्री रही है. एक व्यक्ति पीजीआई में एडमिट था उनके दो बेटे भी पॉजिटिव पाए गए हैं. एक व्यक्ति बिहार तो एक व्यक्ति दिल्ली से आया है और एक अन्य मरीज आत्मनगर से सामने आया है.
सीएमओ ने बताया कि जितने केस आ रहे हैं, उतने मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में फूटा कोरोना बम, सामने आए 101 नए मरीज