यमुनानगर: शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार को एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के रेलवे रोड और जगाधरी के अंबाला रोड, पौंटा साहिब और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई.
यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान निरीक्षक अमित कांबोज के नेतृत्व में बनाई गई टीम सबसे पहले जगाधरी-अंबाला रोड पर पहुंची, जहां टीम ने एक वाहन एजेंसी द्वारा सड़क तक फ्लेक्स बोर्ड, साइन बोर्ड और वाहन खड़े करके अतिक्रमण किया हुआ था. निगम की टीम ने आते ही यहां से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया और निगम की टीम को देख कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान उठाना शुरू कर दिया.
यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान ये भी पढ़ें:यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड से हटवाया दुकानदारों का अतिक्रमण
निगम की टीम ने लड़क पर रखे सामान को उठाकर निगम के वाहन में डाल दिया और फिर डॉ. बीआर अंबेडकर चौक तक दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया. निगम की टीम यहीं नहीं रुकी, इसके बाद टीम ने जगाधरी पौंटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 73ए से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान निगम की टीम ने बैंक, वाहन एजेंसी, शराब ठेकों, मीट मार्केट में फड़ी-रेहड़ी वालों और कई दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को भी हटाया.
यमुनानगर: नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान ये भी पढ़ें:यमुनानगर: नगर निगम ने रेलवे रोड से हटाया अतिक्रमण
इस दौरान निरीक्षक अमित कांबोज ने कहा कि शहर की जनता को होने वाली परेशानियों और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे सामान रखने और अतिक्रमण करने से आमजन को परेशानी होती है. वहीं, सड़कों पर हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है. सड़क सुरक्षा और आमजन को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए दुकानदार सड़कों पर अतिक्रमण न करें.