यूथ कांग्रेस ने पहचान पत्र में गड़बड़ियों को लेकर घंटी बजाकर जताया रोष. यमुनानगर: हरियाणा में परिवार पहचान पत्रों में गड़बड़ी के मुद्दे पर यमुनानगर में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान के तहत रोष मार्च निकाला. हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में घंटी ले रखी थी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे घंटी बजाकर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियां प्रदेश सरकार के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं. प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं और लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा यूथ कांग्रेस ने जगाधरी की नई अनाज मंडी से डीसी दफ्तर तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने हाथों में घंटी लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि परिवार पहचान का मुद्दा हरियाणा के बजट सत्र में उठाया जाएगा.
पढ़ें:हरियाणा में रबी फसलों की खरीद 28 मार्च से होगी शुरू, मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे घंटी बजाकर हरियाणा सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदर्शन की अगुवाई हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने की. इस दौरान उनके साथ विशाल सैनी, महबूब गुर्जर समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे. कांग्रेस वर्करों के हाथ में भी घंटी दिखाई दी और उन्होंने भी घंटी बजाकर रोष जाहिर किया.
इस दौरान दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा सरकार के एक निर्णय ने प्रदेश के लाखों लोगों को परेशान कर दिया है. परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ियों के कारण लोग परेशान हैं. जिसके कारण लोगों में भारी रोष है. प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हरियाणा सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा की. परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही प्रदर्शन कर चुकी है. अब कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है.
पढ़ें:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हरियाणा का दौरा करेंगे, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी: ओपी धनखड़
प्रदर्शन के दौरान जब कोई सरकारी अधिकारी इनसे वार्ता के लिए नहीं आया, तो दिव्यांशु बुद्धि राजा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान दिव्यांशु ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वादे को लेकर छपी अखबार की कटिंग भी दिखाई. उन्होंने कहा कि सीएम ने लोगों का भरोसा तोड़ा है.