यमुनानगर: यमुनानगर में बुधवार को सरपंच एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंच विधायक घनश्यामदास अरोड़ा के निवास पर पहुंचे और सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा. हालांकि विधायक के घर पर नहीं होने पर उनकी अनुपस्थिति में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया. सरपंचों ने यमुनानगर विधायक से उनकी मांग सीएम तक पहुंचाने की मांग की है. हरियाणा के सरपंच ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
जहां हरियाणा में ई टेंडरिंग का विरोध लगातार जारी है. वहीं, सरपंच एसोसिएशन यमुनानगर की ओर से भी लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी सरपंच प्रदर्शन करते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के निवास पर पहुंचे. विधायक के घर पर नहीं होने पर भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने सरपंचों से मुलाकात की. इस दौरान सरपंचों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी.
पढ़ें:हरियाणा का ऐसा गांव जहां आप नहीं बना सकते नया घर, राख की झील बनी जी का जंजाल